SET 8

1. किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम को आकृति द्वारा दर्शाना क्या कहलाता है ?
Ans- फ्लो चार्ट

2. UNICODE का पूरा नाम क्या है ?
Ans-यूनिवर्सल कोड


3. कौन सा ऐसा सॉफ्टवेर है जिसका उपयोग हार्डवेयर के जैसा किया जाता है?
Ans-फर्मवेयर

4. किसकी मदद से बिना फॉर्मेट किये हम एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans-VMware

5. मैग्नेटिक टेप में दो ब्लॉक के बीच का स्थान
Ans-इंटर ब्लॉक गैप

6. जहाँ डेटा सुरक्षित रखा जाता है ?
Ans-Database

7. कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम को कण्ट्रोल करता है ?
Ans-कण्ट्रोल यूनिट

8. बाइनरी नंबर का बेस क्या होता है ?
Ans-2

9.कंप्यूटर को दिए गये निर्देसो का वह क्रम , जिसके द्वारा कोई कम पूरा होता है?